17 January 2024 Current Affairs in Hindi

17 January 2024 Current Affairs in Hindi (17 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current affairs in Hindi 17 January 2024

1) हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष व महिला खिलाड़ी का पुरस्कार किसने जीता है ?

उत्तर- लियोनेल मेसी और ऐताना बोनमती

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने पिछले 4 वर्षों में तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता । वहीं महिलाओं में ऐताना बोनमती (रूस) ने यह पुरस्कार अपने नाम किया ।

2) नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से बाहर आने में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?

उत्तर- उत्तर प्रदेश

15 जनवरी को नीति आयोग ने गरीबी रेखा को लेकर रिपोर्ट जारी की । इस रिपोर्ट के मुताबिक पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश (5.94 करोड़ ) , दूसरे नंबर पर बिहार (3.77 करोड़) , तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश (2.30 करोड़) और चौथे नंबर पर राजस्थान (1.87) है ।

3) समुद्री अभ्यास ‘अयुत्या’ भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जाता है ?

उत्तर- थाईलैंड

हाल ही में भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नेवी के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘अयुत्या’ का आयोजन किया गया । यह भारत और थाईलैंड के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है ।

4) आईसीसी साल 2023 के दिसंबर महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड किन-किन को मिला है ?

उत्तर- पैट कमिंस और दीप्ति शर्मा

आईसीसी ने साल 2023 के दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेताओं का ऐलान कर दिया है । ऑस्ट्रेलिया की कप्तान पैट कमिंस को महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया । वहीं महिलाओं में यह पुरस्कार भारत की दीप्ति शर्मा को मिला ।

5) हाल ही में 19वीं शताब्दी का उत्सव ‘गोरु जुदाई’ कहां शुरू हुआ है ?

उत्तर- नेपाल

नेपाल के तारूका में वार्षिक बुल फाइटिंग उत्सव का आयोजन हुआ । इस त्योहार को ‘गोरु जुदाई’ या बुल फाइटिंग के नाम से भी जाना जाता है । यह 19वीं शताब्दी का है । यह त्यौहार संगीत और नृत्य के साथ होता है और ग्रामीणों के लिए राजा का स्वागत करने और मनोरंजन करने का एक तरीका है ।

यह भी देखें :- Current Affairs Quiz in Hindi 17 January 2024

Leave a Reply

Scroll to Top