Current Affairs Quiz in Hindi 17 January 2024

Current Affairs Quiz in Hindi 17 January 2024 (17 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी )

आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में ” Current Affairs Quiz in Hindi 17 January 2024” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी 17 जनवरी 2024

1) मेघालय खेलों के पांचवें संस्करण का उद्घाटन किसने किया ?

A) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू
B) पीएम नरेंद्र मोदी
C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
D) गृहमंत्री अमित शाह

Ans :- A) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू

2) हाल ही में भारत ने लिथियम की खोज और खनन के लिए किस देश के साथ करार किया है ?

A) रूस
B) अर्जेंटीना
C) मलेशिया
D) फ्रांस

Ans :- B) अर्जेंटीना

3) हाल ही में किसे ‘असम वैभव अवार्ड’ देने का ऐलान किया गया है ?

A) पीएम नरेंद्र मोदी
B) रतन टाटा
C) पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई
D) शक्तिकांत दास

Ans :- C) पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

4) हाल ही में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ कब मनाया गया है ?

A) 8 जनवरी
B) 10 जनवरी
C) 15 जनवरी
D) 16 जनवरी

Ans :- D) 16 जनवरी

5) हाल ही में भारत ने ‘WE-LEAD’ नामक महिला लीडरशिप लाउंज कहां लांच किया है ?

A) अमेरिका
B) रूस
C) अर्जेंटीना
D) दावोस

Ans :- D) दावोस

6) एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर रिपोर्ट 2024 के तहत कौन सा देश कारोबार-एनजीओ पर भरोसे के मामले में शीर्ष रहा है ?

A) अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) जापान

Ans :- C) भारत

7) हाल ही में क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक किस देश के नए राजा बने हैं ?

A) स्वीडन
B) फिनलैंड
C) डेनमार्क
D) ब्रिटेन

Ans :- C) डेनमार्क

8) हाल ही में किस देश ने 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों को निकालने की घोषणा की है ?

A) नेपाल
B) श्रीलंका
C) बांग्लादेश
D) मालदीव

Ans:- D) मालदीव

9) हाल ही में राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2022 किसने जारी की है ?

A) पीएम नरेंद्र मोदी
B) पीयूष गोयल
C) अश्विनी वैष्णव
D) स्मृति ईरानी

Ans :- B) पीयूष गोयल

10) हाल ही में विलियम लाई किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?

A) ताइवान
B) जमैका
C) चेक गणराज्य
D) नॉर्वे

Ans :- A) ताइवान

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Scroll to Top