वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा है । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भाजपा विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा को प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ 15 दिसंबर 2023 को दिलवाई ।
भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं । उन्होंने 1,45,162 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 मतों के अंतर से पराजित किया ।
भजनलाल शर्मा – राजस्थान के मुख्यमंत्री
▪️जन्म– 15 दिसंबर 1966
▪️शिक्षा– स्नातक
▪️ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाने वाले भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के अटारी गांव से है ।
▪️ वह वर्ष 2000-2005 तक अटारी गांव के सरपंच रहे हैं ।
▪️ इसके बाद 2010 से 2015 तक अटारी पंचायत समिति सदस्य रहे ।
▪️ वर्तमान विधानसभा में वह सांगानेर से विधायक चुने गए हैं।