आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Current affairs in Hindi 13 January 2024
1) हाल ही में किसने ओडिशा के चांदीपुर रेंज से नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर – DRDO
2) इसरो भारत का पहला ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ किस वर्ष तक स्थापित करने की योजना बना रहा है ?
उत्तर- वर्ष 2028
3) हाल ही में बांग्लादेश के नए विदेश मंत्री कौन बने हैं ?
उत्तर- डॉ हसन महमूद
4) हाल ही में किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है ?
उत्तर- पापुआ न्यू गिनी
5) टी-20 मैच में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
उत्तर- रोहित शर्मा (11 बार )
यह भी देखें :- Current Affairs Quiz in Hindi 13 January 2024 (13 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी )
6) हाल ही में केंद्र सरकार ने मोबाइल में कौन से नंबरों को डायल करने के लिए मना किया है ?
उत्तर – 401
7) हाल ही में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कौन बन गए हैं ?
उत्तर – टीम साऊदी (न्यूजीलैंड)
8) हाल ही में किन देशों ने बंगाल की खाड़ी में ‘सहयोग काइजिंन’ संयुक्त अभ्यास किया है ?
उत्तर- भारत और जापान
9) हाल ही में भारतीय वायु सेना को 8 साल पहले लापता हुए किस विमान का मलबा समुद्र में मिला है ?
उत्तर- AN-32 विमान
10) पीएम मोदी ने 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन कहां किया है ?
उत्तर- नासिक (महाराष्ट्र)
यह भी देखें :-