12 January 2024 Current Affairs in Hindi

12 January 2024 Current Affairs in Hindi (12 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 के अनुसार किस वर्ष तक भारत का हर पांचवा शख्स बुजुर्ग हो जाएगा ?

उत्तर- वर्ष 2050

2) हाल ही में किसने एशियाई शूंटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता है ?

उत्तर- नैंसी (हरियाणा)

3) हाल ही में किस देश को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नरसंहार के आरोपों का सामना करना पड़ा ?

उत्तर- इजरायल

4) हाल ही में डॉ टीएस सेतुरत्नम का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?

उत्तर- ऊर्जा क्षेत्र

5) हाल ही में किसने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से इस्तीफा दे दिया है ?

उत्तर- पंकज त्रिपाठी

यह भी देखें :-12 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi (12 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी )

6) हाल ही में अमन सहरावत ने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों के 57 किग्रा में कौन सा पदक जीता है ?

उत्तर- स्वर्ण पदक

7) हाल ही में किस राज्य के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी शुरू की है ?

उत्तर- असम

8) हाल ही में फो़नपे ने किसे अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रभाग के लिए सीईओ नियुक्त किया है ?

उत्तर – रितेश पई

9) हाल ही में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 11 जनवरी

10) हाल ही में किसने यूनाइटेड कप 2024 का खिताब जीता है ?

उत्तर- जर्मनी

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Scroll to Top