12 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

12 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi (12 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी )

आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में “12 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक पहले नंबर पर कितने देशों को शामिल किया गया है ?

A) दो देश
B) तीन देश
C) पांच देश
D) छह देश

Ans – D) छह देश

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची जारी हो चुकी है । हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक इस बार 6 देश के पासपोर्ट सबसे ताकतवर हैं , उनमें फ्रांस, जर्मनी, इटली,स्पेन, जापान और सिंगापुर शामिल है । वही सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात की जाए तो अफगानिस्तान का नंबर वन है ।

भारत को इस लिस्ट में 80वें स्थान पर रखा गया है । भारतीय अपने पासपोर्ट के जरिए मौजूदा समय में 62 गतव्यों पर बिना वीजा के जा सकते हैं । भारत के साथ थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरीशस, श्रीलंका और मालदीव को रखा गया है ।

2) 2023 के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना है ?

A) मुंबई
B) दिल्ली
C) इंदौर
D) जयपुर

Ans- C) इंदौर

इंदौर ने गुरुवार को लगातार सातवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान हासिल किया है । इंदौर, केंद्र सरकार के 2023 के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में गुजरात के सूरत शहर के साथ शीर्ष स्थान पर है ।

‘वेस्ट टू वेल्थ’ थीम पर आधारित इस सर्वेक्षण में विभिन्न श्रेणियां में 4400 से अधिक शहरों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई । नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए ।

3) भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन-24’ का आयोजन कहां किया जाएगा ?

A) मुंबई
B) जैसलमेर
C) विशाखापट्टनम
D) कोच्चि

Ans – C) विशाखापट्टनम

भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन-24’ का आयोजन 19-27 फरवरी 2024 तक विशाखापट्टनम में किया जाएगा । यह 12वां संस्करण है । मिलन एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास है जो 1995 में लुक ईस्ट पॉलिसी के तहत चार देशों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड ) की भागीदारी के साथ शुरू हुआ था ।

4) केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

A) समीर कुमार सिन्हा
B) मनीष अहलावत
C) हरिप्रसाद शर्मा
D) राहुल सक्सेना

Ans – A) समीर कुमार सिन्हा

केंद्र सरकार ने हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समीर कुमार सिन्हा को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में नियुक्त किया है । ये 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं । इनके साथ संजीव कुमार जिंदल को भी रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया है ।

5) हाल ही में किस देश ने भारत के साथ ग्रीन फ्यूल्स एलायंस लॉन्च किया है ?

A) स्वीडन
B) डेनमार्क
C) स्पेन
D) रूस

Ans – B) डेनमार्क

डेनिश सरकार ने ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया (GFAI) के लॉन्च की घोषणा की है , जो एक रणनीतिक पहल है । इसका उद्देश्य स्थायी ऊर्जा समाधान क्षेत्र में डेनमार्क और भारत के बीच सहयोग को आगे बढ़ाना है । यह नई साझेदारी स्वच्छ हाइड्रोजन जैसे हरित ईंधन में विकास को बढ़ावा देना चाहती है ।

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Scroll to Top