25 January 2024 Current Affairs in Hindi

25 January 2024 Current Affairs in Hindi (25 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 25 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current affairs in Hindi 25 January 2024

1) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल्लीकट्टू अखाड़े का उद्घाटन किया है ?

उत्तर- तमिलनाडु

▶ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने पिता एम करुणानिधि के नाम पर एक भव्य जल्लीकट्टू अखाड़े (स्टेडियम) का उद्घाटन किया ।

▶ जल्लीकट्टू बैलों को काबू करने का एक पारंपरिक खेल है । यह उत्सव तमिलनाडु की संस्कृति का प्रतीक है ।

▶ जल्लीकट्टू को ‘एरूथाजवुथल’ के नाम से भी जाना जाता है । जिसका अर्थ ‘बैलों को गले लगाना’ है ।

2) आईसीसी ने 2023 के लिए ‘T20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ किसे चुना है ?

उत्तर- सूर्यकुमार यादव

▶ भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2023 के लिए T20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है । सूर्य कुमार को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है । सूर्य लगातार दो बार T20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं ।

▶ महिलाओं में यह पुरस्कार वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज ने जीता है । मैथ्यूज T20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीतने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी खिलाड़ी बनी ।

▶ नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे आईसीसी एसोसिएट क्रिकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुने गए ।

▶ केन्या की क्वीनेटर एबेल को महिला वर्ग में आईसीसी एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है ।

3) हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ शुरू हुआ है ?

उत्तर – किर्गिस्तान

▶ भारत और किर्गिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ का 11वां संस्करण 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ ।

▶ दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और आतंकवादी विरोधी अभियानों पर रूपरेखा का आधार प्रदान करना है ।

4) 19वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ?

उत्तर- कंपाला

▶ हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा में 19वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) शिखर सम्मेलन में भाग लिया ।

▶ 19वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) शिखर सम्मेलन का विषय -‘साझा वैश्विक समृद्धि के लिए सहयोग को गहरा करना ‘ है ।

5) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 24 जनवरी

▶ शिक्षा की जरूरत को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शिक्षा को बढ़ावा देने और शांति और विकास में शिक्षा के महत्व के लिए 24 जनवरी 2019 को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुरुआत की ।

▶ इस साल 24 जनवरी 2024 को छठा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया ।

▶ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 की थीम -‘ शांति के लिए सीखने की जरूरत ‘ है ।

यह भी देखें :- (Top 40) Weekly Current Affairs in Hindi 15-21 January 2024

Leave a Reply

Scroll to Top