आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में ” Weekly Current Affairs in Hindi 15-21 January 2024 ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी 15-21 जनवरी 2024
1) 54वीं विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
उत्तर- दावोस
2) देश में पहली बार आयोजित ‘बीच गेम्स’ में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर- मध्य प्रदेश
3) भारतीय सेना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 15 जनवरी
4) भारत के पहले ‘डार्क स्काई पार्क’ का खिताब किस टाइगर रिजर्व को मिला है ?
उत्तर – पेंच टाइगर रिजर्व (महाराष्ट्र )
5) हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष व महिला खिलाड़ी का पुरस्कार किसने जीता है ?
उत्तर- लियोनेल मेसी और ऐताना बोनमती
6) नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से बाहर आने में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
7) समुद्री अभ्यास ‘अयुत्या’ भारत और किस देश की नौसेना के बीच आयोजित किया जाता है ?
उत्तर- थाईलैंड
8) हाल ही में 19वीं शताब्दी का उत्सव ‘गोरु जुदाई’ कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर- नेपाल
9) मेघालय खेलों के पांचवें संस्करण का उद्घाटन किसने किया ?
उत्तर- राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू
10) हाल ही में किसे ‘असम वैभव अवार्ड’ देने का ऐलान किया गया है ?
उत्तर – पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई
11) हाल ही में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर- 16 जनवरी
12) हाल ही में क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक किस देश के नए राजा बने हैं ?
उत्तर- डेनमार्क
13) हाल ही में विलियम लाई किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
उत्तर- ताइवान
14) ग्लोबल फायरपावर रैकिंग के अनुसार किस देश की सेना सबसे मजबूत है ?
उत्तर- अमेरिका
15) हाल ही में बारामूला स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर- जनरल बिपिन रावत
16) शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
उत्तर- नई दिल्ली
17) ग्लोबल फायरपावर रैकिंग के अनुसार किस देश की सेना सबसे कम मजबूत है ?
उत्तर- भूटान
18) यूक्रेन पर ‘वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
उत्तर- स्वीट्जरलैंड
19) हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी कौन सी वर्षगांठ मनाई है ?
उत्तर – 150वीं
20) हाल ही में चर्चा पर पुंगनूर गाय भारत के किस राज्य की मूल निवासी है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
21) हाल ही में भारत का पहला केंद्रीय वित्त पोषित ‘गाय अभ्यारण’ कहां बना है ?
उत्तर- मुजफ्फरनगर
22) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के कितने डाक टिकट जारी किए हैं ?
उत्तर- 6 डाक टिकट
23) पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
24) भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का संचालन किस नदी में किया जाएगा ?
उत्तर- सरयू नदी
25) T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया है ?
उत्तर- रोहित शर्मा
26) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘महतारी वन्दन योजना’ शुरू की है ?
उत्तर- छत्तीसगढ़ सरकार
27) हाल ही में पेप्सिको इंडिया ने अपना नया सीईओ किसे बनाया है ?
उत्तर :- जागृत कोटेचा
28) फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे ज्यादा सोने का भंडार किसके पास है ?
उत्तर- अमेरिका
29) हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया गेम्स 2023’ का उद्घाटन कहां किया है ?
उत्तर:- चेन्नई
30) 71वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जाएगा ?
उत्तर:- भारत
31) हाल ही में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर:- दलजीत सिंह चौधरी
32) इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए कितने बच्चों की घोषणा हुई है ?
उत्तर- 19 बच्चों
33) हाल ही में तीरंदाजी संघ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उत्तर- अर्जुन मुंडा
34) हाल ही में पेंगुइन जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 20 जनवरी
35) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘माई स्कूल माय प्राइड’ अभियान का अनावरण किया है ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
36) हाल ही में ‘जाति जनगणना’ शुरू करने वाला दूसरा राज्य कौन बन गया है ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश
37) हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय गुब्बारा महोत्सव’ का नोवां संस्करण कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर- तमिलनाडु
38) हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन शो ‘विंग्स इंडिया 2024’ कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर- हैदराबाद
39) हाल ही में किस राज्य के फल ‘कच्छी खरेक’ को GI टैग मिला है ?
उत्तर- गुजरात
40) हाल ही में भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी कौन बने हैं ?
उत्तर :- रमेश बाबू प्रगानंद