Current Affairs 2024 Quiz in Hindi (2)

Current Affairs 2024 Quiz in Hindi (2) : हाल ही में किस राज्य में ‘चंदुबी उत्सव’ मनाया गया है ? आने वाले परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

करंट अफेयर्स 2024 (Current Affairs 2024) आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के बारे में चर्चा करेंगे । अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK की तैयारी करते हो तो यह सभी Question आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है ।

करंट अफेयर्स क्विज ( Current Affairs Quiz in Hindi) Online Test series -2

1) हाल ही में किस देश ने डॉ. विपिन कुमार को विश्व हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया है ?

A) जापान
B) वियतनाम
C) सिंगापुर
D) श्रीलंका

Ans :- B) वियतनाम

2) हाल ही में शेख हसीना किस देश की पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनी है ?

A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) पाकिस्तान
D) इंडोनेशिया

Ans :- B) बांग्लादेश

3) हाल ही में किस देश ने ‘हिम तेंदुआ’ को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?

A) किर्गिस्तान
B) ईरान
C) सऊदी अरब
D) इटली

Ans :- A) किर्गिस्तान

4) हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है ?

A) बिहार
B) आंध्र प्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Ans :- C) अरुणाचल प्रदेश

5) हाल ही में किस राज्य में ‘चंदुबी उत्सव’ मनाया गया है ?

A) नागालैंड
B) मिजोरम
C) असम
D) मणिपुर

Ans :- C) असम

6) हाल ही में किस राज्य ने ‘रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन’ योजना को मंजूरी दी है ?

A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) तेलंगाना

Ans :- B) मध्य प्रदेश

7) हाल ही में ‘दुर्घटना हॉटस्पॉट’ को मैप करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) कर्नाटक
D) पंजाब

Ans :- D) पंजाब

8) हाल ही में किस राज्य के डोंगरिया कोंध शॉल को GI टैग मिला है ?

A) ओडिशा
B) बिहार
C) तमिलनाडु
D) गुजरात

Ans :- A) ओडिशा

9) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘गुणोत्सव 2024’ का शुभारंभ किया है ?

A) बिहार
B) गुजरात
C) असम
D) आंध्र प्रदेश

Ans :- C) असम

10) हाल ही में किसे प्यूबिटी एथलीट ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है ?

A) सूर्यकुमार यादव
B) विराट कोहली
C) रोहित शर्मा
D) शुभमन गिल

Ans :- B) विराट कोहली

11) हाल ही में ‘इंडस फूड 2024’ का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

A) लखनऊ
B) भोपाल
C) ग्रेटर नोएडा
D) पटना

Ans- C) ग्रेटर नोएडा

12) हाल ही में फीफा विश्व कप विजेता फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया, वह किस देश के थे ?

A) पुर्तगाल
B) जर्मन
C) स्पेन
D) फ्रांस

Ans – B) जर्मन

13) हाल ही में किस देश के क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ?

A) इंग्लैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) न्यूजीलैंड
D) दक्षिण अफ्रीका

Ans- D) दक्षिण अफ्रीका

14) हाल ही में पृथ्वी का घूर्णन दिवस कब मनाया गया है ?

A) 6 जनवरी
B) 8 जनवरी
C) 10 जनवरी
D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) 8 जनवरी

15) हाल ही में इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024 कहां शुरू हुआ है ?

A) गोवा
B) केरल
C) ओडीशा
D) उत्तर प्रदेश

Ans :- A) गोवा

16) कौन सा देश पहली बार यूनेस्को की वैश्विक धरोहर समिति की अध्यक्षता करेगा ?

A) भारत
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) नेपाल

Ans- A) भारत

17) हाल ही में फ्रांस के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?

A) इमैनुएल मैक्रों
B) गेब्रियल अटल
C)एलिजाबेथ बोर्न
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B) गेब्रियल अटल

18) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है ?

A) 20 खिलाड़ी
B) 24 खिलाड़ी
C) 25 खिलाड़ी
D) 26 खिलाड़ी

Ans – D) 26 खिलाड़ी

19) हाल ही में आईएमडीबी पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म कौन बनी है ?

A) 12वीं फेल
B) हनुमान
C) डंकी
D) मैं अटल हूं

Ans :- A) 12वीं फेल

20) हाल ही में किसने ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024’ के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया है ?

A) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू
B) पीएम नरेंद्र मोदी
C) गृहमंत्री अमित शाह
D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Ans :- B) पीएम नरेंद्र मोदी

आज का प्रश्न :-

1) हाल ही में किस राज्य की इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई रखा गया है ?

A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) पंजाब

यह प्रश्न आपके लिए है इसका उत्तर आप कमेंट बॉक्स में दें ….और किसी भी प्रकार प्रश्नों में समस्या आने पर आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Scroll to Top