26 January 2024 Current Affairs in Hindi

26 January 2024 Current Affairs in Hindi (26 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 26 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current affairs in Hindi 26 January 2024

1) आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे चुना है ?

उत्तर- विराट कोहली

▶ भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है । यह विराट का चौथी बार का अवार्ड है । इससे पहले वह 2012, 2017 और 2018 में भी वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर बने थे ।

▶ इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने । इससे पहले भी आईसीसी T20 क्रिकेट ऑफ द ईयर सूर्यकुमार यादव को चुना गया था ।

2) हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 25 जनवरी

▶ हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है । पहली बार मतदाता दिवस साल 2011 में मनाया गया । इसकी शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने की ।

▶ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की थीम -‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’ है ।

3) हाल ही में किसे उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान मिला है ?

उत्तर – डॉ त्रृतु करिधल और नवीन तिवारी

▶ उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी दिवस के अवसर पर पहली बार प्रदेश का नाम रोशन करने वाली दो हस्तियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया ।

▶ लखनऊ की वैज्ञानिक डॉ त्रृतु करिधल और फोर्ब्स व फॉर्च्यून जैसी पत्रिकाओं के कवर पर नियमित रूप से छाए रहने वाले कानपुर के उद्यमी नवीन तिवारी का चयन किया गया ।

▶ डॉ त्रृतु करिधल ने भारत के मंगल मिशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । वह इस मिशन की उप संचालक निदेशक थी ।

▶ वहीं नवीन तिवारी ने दुनिया में सबसे बड़ा स्वतंत्र मोबाइल एडटेक प्लेटफार्म स्थापित किया है , जो उत्तर प्रदेश और भारत के व्यवसायों को राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म से जोड़ता है ।

4) केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?

उत्तर :- ‘अनुवादिनी’ ऐप

▶ शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्लेटफार्म ‘अनुवादिनी’ ऐप पेश किया है ।

▶ इस पहल के तहत विद्यालय और उच्च शिक्षा के अंतर्गत सभी पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी ।

▶ यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुरूप है जो अपनी मातृभाषा में अध्ययन के महत्व पर जोर देती है ।

5) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत दौरे पर आए हैं ?

उत्तर- फ्रांस

▶ इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं । उनकी यह यात्रा जयपुर से शुरू होगी ।

▶ यह छठा अवसर है जब किसी फ्रांसीसी नेता को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है ।

▶ भारत इस वर्ष अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है ।

▶ पिछले साल मिश्र के राष्ट्रपति अब्देह फतह अल-सीसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे ।

यह भी देखें :-राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 ( Major Dhyanchand khel ratn puraskar, Arjun puraskar, dronacharya puraskar) की सूची

Leave a Reply

Scroll to Top