आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में ” Current Affairs Quiz in Hindi 13 January 2024” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी 13 जनवरी 2024
1) ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार संपत्ति मामले में मुकेश अंबानी को कौन सा स्थान मिला है ?
A) 8वां
B) 10वां
C) 11वां
D) 12वां
Ans – D) 12वां
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी शुक्रवार को एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए । ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार अंबानी संपत्ति के मामले में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं ।
2) टी-20 मैच में 100 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
A) रोहित शर्मा
B) शोएब मलिक
C) मार्टिन गुप्टिल
D) मोहम्मद नबी
Ans – A) रोहित शर्मा
अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले T20 में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की । यह मैच जीतने के साथ ही रोहित ने टीम इंडिया के साथ 100 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीत पूरी कर ली । वह ऐसा करने वाली दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं ।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक है जिन्होंने 86 मैच जीते , तीसरे नंबर पर विराट कोहली है जिन्होंने 73 में जीते हैं ।
3) हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?
A) 8 जनवरी
B) 10 जनवरी
C) 11 जनवरी
D) 12 जनवरी
Ans – D) 12 जनवरी
हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है , क्योंकि इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था । विवेकानंद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने की शुरुआत UNO द्वारा साल 1984 में हुई थी, भारत में इस दिन को मनाने की शुरुआत 1985 में हुई ।
राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम ,”It’s all in the mind” है अर्थात् “सब कुछ आपके दिमाग में है ” ।
4) हाल ही में अटल सेतु का उद्घाटन किसने किया है ?
A) नितिन गडकरी
B) राजनाथ सिंह
C) नरेंद्र मोदी
D) पीयूष गोयल
Ans – C) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,840 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए अटल सेतु का शुक्रवार को उद्घाटन किया । भारत का यह सबसे लंबा पुल जो कि देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है । यह दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ता है । 6 लेन का ट्रांस-हार्बर पुल 21.8 km लंबा है और 16.5 km लंबा सी-लिंक है ।
5) हाल ही में कहां की लाल चींटी की चटनी को GI टैग दिया गया है ?
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) ओडिशा
D) झारखंड
Ans – C) ओडिशा
ओडिशा के मयूरभंज की चींटी की चटनी को जीआई टैग मिला है । इस चटनी को लाल चींटी के अंडे से बनाया जाता है । इसमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है । साथ ही इसका फार्मिक एसिड पेट के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है ।
यह भी देखें :-